पिछले कुछ समय से लगातार प्रियंका चोपड़ा की वेब सीरीज द व्हाइट टाइगर को लेकर एक मुद्दा चल रहा था जिसका सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में हो रही थी। इस सीरीज को लेकर एक शख्श के द्वारा कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया गया था और इसकी रिलीज पर रोक लगाने की याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि सीरीज पर हॉलीवुड निर्माता जॉन हार्ट जूनियर ने कॉपीराइट उल्लंघन का दावा करते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने का इनकार किया था।
लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वो प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए काफी राहत भरी होगी क्योंकि दिल्ली हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इंकार कर दिया है।
सामने आई खबरों से पता चला है कि इस केस पर न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर ने अपना फैसला सुनाया है और बृहस्पतिवार देर शाम सुनवाई के बाद याचिका को पूर्ण रूप से खारिज कर दिया गया है।
उनका कहना है कि रिलीज के सिर्फ 24 घंटे पहले याचिका दायर हुई और याचिकाकर्ता ने किसी तरह का ठोस कारण नहीं बताया है।
गौरतलब है कि ये सीरीज अरविंद अडिगा की पुस्तक ‘द व्हाइट टाइगर’ के ऊपर बनाई गई है। स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें प्रियंका चोपड़ा जोनस, राजकुमार राव तथा आदर्श गौरव जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
Source link